23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 133 टोलों में लगे विकास शिविर में प्राप्त हुए 7964 आवेदन, 3806 निष्पादित

अनुसूचित जाति से संबंधित परिवारों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने के उद्देश्य से आयोजित डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को जिले के 133 टोलाें में विकास शिविर आयोजित किया गया

हाजीपुर. अनुसूचित जाति से संबंधित परिवारों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने के उद्देश्य से आयोजित डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को जिले के 133 टोलाें में विकास शिविर आयोजित किया गया, जहां जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों ने शिविर में लाभुकों से 7,964 आवेदन प्राप्त किया, जिनमें 3,806 आवेदन को ससमय निष्पादित कर दिया गया.

शिविर में अधिक लोगों को सरकारी लाभ मिले तथा समस्या का ससमय निष्पादन हो सके, इसके लिए डीएम यशपाल मीणा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, डीडीसी कुन्दन कुमार, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ हाजीपुर प्रखंड के पहेतिया पंचायत स्थित अनुसूचित जाति टोला में आयोजित शिविर में भ्रमण करते हुए पहुंचे तथा लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. इस शिविर में राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, हेल्थ कैंप, प्रधानमंत्री आवास योजना,वास भूमि, बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांगजन की योजनाएं , हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नली, मनरेगा जाब कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन, बिजली कनेक्शन आदि का आवेदन प्राप्त किया गया.

18 अप्रैल से अब तक 811 टोलाें में आयोजन

18 अप्रैल से अबतक 811 टोला में आयोजित विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों के आलोक में 591 लाभुकों को राशन कार्ड, 33 उज्ज्वला योजना, 1326 बच्चों को औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी केंद्र के 1012 मामले, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के 4612 मामले, आधार कार्ड के 540 मामले, 84 कुशल युवा पोग्राम, 33 निश्चय स्वयं भत्ता, 1104 ई-श्रम कार्ड, 1006 आयुष्मान कार्ड, 226 आवास योजना, 24 वासगीत पर्चा, 443 सामाजिक सुरक्षा के मामलों, बुनियादी केंद्र से संबंधित 133 मामले, मनरेगा जाब कार्ड के 8839, जनधन योजना 213, बिजली कनेक्शन का 69 तथा लोहिया स्वच्छता अभियान के मामलों का आन द स्पाट निष्पादन किया गया.

डीडीसी कुंदन कुमार ने कहा कि डा आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अवसर पर आयोजित विशेष विकास शिविर जिला के सभी 2219 टोला में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आयोजित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel