अभिषेक शाश्वत, हाजीपुर
निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद जिले के विभिन्न विधानसभा में दावा-आपत्ति का निष्पादन किया जा रहा है. इनमें नाम जोड़ने, संशोधन एवं हटाने को लेकर फाॅर्म संख्या 6 , 7 , 8 का तेजी से निष्पादन किया जा रहा है. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एक अगस्त से लेकर एक सितंबर तक दावा आपत्ति का समय दिया गया था. इस दौरान निर्वाचक सूची में नया नाम जोड़ने के लिए फार्म 6, मतदाता सूची से नाम हटवाने या किसी गलत प्रविष्टि पर आपत्ति दर्ज करने के लिए फार्म 7 एवं मतदाता सूची में दर्ज जानकारी में सुधार या बदलाव के लिए फाॅर्म 8 भरा जाता है. इस संबंध में मिले आंकड़ों के अनुसार दावा आपत्ति को लेकर इस समय के अंतर्गत कुल 72 हजार 777 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया है. इसमें निर्वाचक सूची में नया नाम जोड़ने के लिए कुल 53046 आवेदन, मतदाता सूची से नाम हटवाने या किसी गलत प्रविष्टि पर आपत्ति दर्ज कराने को लेकर 4626 आवेदन एवं मतदाता सूची में दर्ज जानकारी में सुधार या बदलाव के लिए कुल 15 हजार 105 आवेदन प्राप्त हुये हैं. इन दावा आपत्ति पर के तेजी से निष्पादन भी प्रारंभ कर दिया गया है. इस दौरान निर्वाचक सूची से नाम हटाने को लेकर सबसे ज्यादा वैशाली विधानसभा क्षेत्र से 1432 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके साथ ही मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने के लिए सबसे ज्यादा महुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 10091 आवेदन प्राप्त हुए हैं. मालूम हो कि फाॅर्म 6 उन नागरिकों के लिए है, जो पहली बार मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं. इसके साथ ही फाॅर्म 7 उन नागरिकों के लिए है, जो मतदाता सूची से नाम हटवाना या किसी गलत प्रविष्टि पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए भरा जाता है. ऐसे ही फाॅर्म 8 मतदाता सूची में दर्ज जानकारी में सुधार या बदलाव के लिए है.चेहराकलां में मिले 288 आवेदन
चेहराकलां. प्रखंड के दो पंचायतों में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 288 आवेदन पत्र हुए हैं. इस मामले में अंचलाधिकारी पूनम भारती ने बताया कि पंचायत सरकार भवन अख्तियारपुर सेहान एवं पंचायत भवन मथना मिलिक पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें अख्तियारपुर सेहान पंचायत में 126 एवं मथना मिलिक पंचायत में 162 आवेदन पत्र निबंधित गये हैं. इस दौरान बताया गया कि जब तक राजस्व विभाग द्वारा जमाबंदी से संबंधित पोर्टल नहीं खुलता है तब तक जमाबंदी के लिए आम जनता को प्रतीक्षा करनी होगी.देसरी में शिविर में जमा किये गये 84 आवेदन
देसरी. राजस्व महाअभियान के तहत देसरी प्रखंड क्षेत्र के उफरौल में पंचायत भवन पर शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शांतिपूर्वक लोगों ने अपना-अपना आवेदन त्रुटि सुधार के लिए जमा किया. अंचलाधिकारी निशु कुमारी ने बताया 84 आवेदन जमा किये गये हैं. वहीं जफराबाद में तीन सितंबर को रसूलपुर हबीब के सभी राजस्व हल्का के लिए चार सितंबर को शिविर लगाया जायेगा. लोगों को सुविधा के लिए टेंट लगाये गये थे. भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

