हाजीपुर. वैशाली जिले के सभी प्रखंडों में डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को 130 पंचायतों के 130 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 6364 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें संबंधित विभागों ने 2724 का निष्पादन कर दिया. जिन योजनाओं का लाभ विशेष शिविर में उपलब्ध कराया जा रहा है, उनमें राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी केंद्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड का निर्माण, इ-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, मनरेगा जाॅब कार्ड, बिजली कनेक्शन, मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना आदि शामिल हैं. प्रत्येक प्रखंड की आधी पंचायत के एक-एक टोले में बुधवार और शेष पंचायत के एक- एक टोले में शनिवार को शिविर का आयोजन किया जा रहा है. विशेष शिविर के दौरान 102 राशन कार्ड, औपचारिक शिक्षा का 111, आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित 76 मामले, जन्म मृत्यु से संबंधित 457 मामले, आधार कार्ड से 54, कौशल विकास से संबंधित दो, स्वयं सहायता योजना से संबंधित 03, इ-श्रम कार्ड 125, आयुष्मान भारत से संबंधित 78, आवास योजना से संबंधित 29, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित 90, बुनियादी केंद्र से संबंधित 25, नल जल योजना से संबधित 18, मनरेगा से संबंधित 1190, जन धन योजना से संबंधित 06, बिजली कनेक्शन से संबंधित 07 एवं स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित 06 सहित कुल 2724 मामलों का निष्पादन संबंधित विभागों द्वारा त्वरित करवाई करते हुए किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है