भगवानपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव स्थित एक ढाबा के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर एक कंटेनर में छुपाकर लायी गयी 595 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. मौक से दो पिकअप वैन भी बरामद किये गये. थानाध्यक्ष भगवानपुर सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वारिसपुर स्थित एक ढाबा के समीप शराब से भरा कंटेनर ट्रक खड़ा है तथा शराब अनलोड करने की तैयारी चल रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने चिन्हित जगह पर पहुंच कर छापेमारी की. इस दौरान एक ढाबा के समीप खड़े विदेशी शराब से लदे एक कंटेनर के साथ शराब अनलोड करने के लिए खड़े दो पिकअप वैन भी बरामद किया गया. हालांकि पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप वैन चालक सहित अन्य लोग भाग निकले. कंटेनर की तलाशी के दौरान कंटेनर में बने तहखाने से इम्पेरीयल ब्लू, राॅयल चैलेंज एवं राॅयल स्टेज कंपनी के 180 एमएल, 350 एमएल एवं 750 एमएल की बोतल से भरी कुल 595 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गयी. जब्त शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपये बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

