हाजीपुर. शहर के जढुआ स्थित संत कबीर नगर में आयोजित होने वाले 48 घंटे के अष्टयाम यज्ञ के लिए शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. संत कबीर नगर से शुरू हुई इस यात्रा में 551 कन्याओं व महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. गाजे-बाजे के साथ निकली इस कलश शोभायात्रा में आचार्य प्रेमनाथ झा और अन्य आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण गूंज रहे थे. कलश पूजन के बाद कन्याएं सिर पर कलश धारण कर जल भरने के लिए कौनहारा घाट नदी की ओर रवाना हुईं. शोभायात्रा में घोड़ा बैंड और मधुर भक्ति गीतों की धुन पर सैंकड़ों श्रद्धालु झूमते-गाते चल रहे थे. कौनहारा घाट से जल भरकर लौटने के बाद यज्ञ स्थल पर मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किये गये और विधिवत रूप से अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ हुआ. यज्ञ शुरू होते ही काली, दुर्गा, राधे श्याम, गौरी शंकर और सीताराम के महामंत्रों से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया. इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में संत कबीर नगर जनकल्याण सेवा समिति के विश्वनाथ राय, डॉ दिनेश राय, विकास कुमार सिंह, राकेश सिंह, अजीत कुमार सिंह, कौशलेंद्र कुमार चौधरी, श्रीराम सिंह, दिनेश्वर सिंह, वकील राय, छोटू सिंह, मनीष कुमार पिंटू और समिति के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

