महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर एक कंटेनर में छिपाकर लाया गया 507 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये आरोपितों में महुआ थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी विशांत कुमार तथा राजस्थान के लक्ष्मण राम शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार पटना मद्य निषेध टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि विदेशी शराब की एक बड़ी खेप महुआ लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पटना मद्य निषेध टीम ने इसकी सूचना महुआ थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में एक टीम महुआ-ताजपुर मुख्यमार्ग पर छतवारा के नजदीक वाहन चेकिंग शुरू की. इस दौरान छतवारा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के समीप खड़ी एक यूपी नंबर के कंटेनर ट्रक की तलाशी ली गयी. तालाशी के दौरान कंटेनर में छिपाकर लायी गयी 507 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस को अचानक देख भाग रहे दो आरोपितों को भी पुलिस ने धर दबोचा. मामले की छानबीन के शराब से लदी कंटेनर व पकड़े गये दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर महुआ थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर राजेश रंजन ने बताया कि थाना क्षेत्र के छतवारा के समीप से एक कंटेनर में छिपाकर लाया गया 507 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये दोनों आरोपितों को पूछताछ के बाद शराब अधिनियम के तहत महुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

