राघोपुर
. राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत के खुदगाश गांव में शादी समारोह के दौरान नाचने के क्रम में विवाद हो गया. विवाद की पंचायती के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस मारपीट में एक महिला समेत पांच व्यक्ति घायल हो गये. मौके पर अफरातफरी मच गयी. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर राघोपुर पहुंचाया गया. वहां डॉक्टर के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया. मारपीट में एक पक्ष के शिवालक भगत रामबाबू भक्त नागेश्वर भगत एवं दूसरे पक्ष के सुनैना देवी एवं विनोद महतो घायल हो गये. जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले शादी समारोह के मौके पर महारानी स्थान पूजा करने के पश्चात लौट के दौरान महिलाओं के डांस का वीडियो बनाने से मना करने पर बदमाशों ने दूल्हा एवं एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया था. इसी बात को लेकर पंचायत हो रही थी. पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार को शाम में पंचायत के दौरान एक पक्ष के तेजन महतो ने पंचायत मानने से मना कर दिया. इसी बीच पंचायत कर रहे लोगों के बीच कहा-सुनी हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज, मारपीट और ईंट-पत्थर चलना शुरू हो गया. घटना के संबंध में घायल पंच शिवालक भगत ने बताया कि मारपीट की सूचना पर हम लोग पंचायत के लिए गये थे. इन्होंने बताया कि हम लोग शांति के लिए दोनों पक्षों को समझौता करने में जुटे थे. तेजन महतो ने पंचायत मानने से इंकार कर दिया. विनोद महतो ने बताया कि हम लोग घर में थे इसी दौरान राकेश भगत बालवीर भगत एवं अन्य लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. फिलहाल घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

