हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिन-दहाड़े स्कूटी सवार इंडिया वन एटीएम के कर्मी से पांच लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद बदमाश अनवरपुर चौक होते हुए रामाशीष चौक की ओर फरार हो गये. युवक के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित कर्मी से पूछताछ कर जांच शुरू की. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान में जुटी है, वहीं दो टीमों को उनकी तलाश में छापेमारी के लिए भेजा गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र के जेपी कॉलोनी पोखरा मोहल्ला निवासी सुबोध कुमार का पुत्र व इंडिया वन एटीएम के कर्मी संस्कार कुमार ने अपने सहकर्मी पटोरी निवासी राजू कुमार के साथ डाक बंगला रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से पांच लाख रुपये की निकासी की थी. रुपये को बैग में रखकर स्कूटी से राम बालक चौक स्थित इंडिया वन एटीएम में डालने जा रहा था. यादव चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर स्कूटी सवार से बैग लूट लिया और फरार हो गये. घटना के वक्त राजू कुमार स्कूटी चला रहा था, जबकि संस्कार कुमार पीछे बैठा हुआ था और रुपये से भरा बैग उसके पास था. वारदात के बाद स्कूटी सवार कर्मियों ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश तेजी से भाग निकले. बताया गया कि बाइक सवार बदमाश हेलमेट पहने हुए थे, जबकि पीछे बैठा बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था. पीड़ित कर्मियों ने बताया कि रविवार की छुट्टी को देखते हुए एकमुश्त अधिक रुपये निकालकर एटीएम में डाले जा रहा था. आशंका जताई जा रही है कि इस लूटकांड को कोढ़ा गैंग ने अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

