30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news.हाजीपुर स्टेशन पर खुला सोनपुर मंडल का चौथा रेल कोच रेस्टोरेंट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में सबसे अधिक रेल कोच रेस्टोरेंट वाला मंडल बना सोनपुर, इससे पहले, मंडल द्वारा बरौनी, खगड़िया और रेलग्राम रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत की जा चुकी है

Audio Book

ऑडियो सुनें

हाजीपुर. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने रविवार को हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर अपने चौथे रेल कोच रेस्टोरेंट को शुरू कर दिया गया. इसके साथ ही सोनपुर मंडल, ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन में सबसे अधिक रेल कोच रेस्टोरेंट संचालित करने वाला मंडल बन गया है. इससे पहले, मंडल द्वारा बरौनी, खगड़िया और रेलग्राम रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत की जा चुकी है. पुराने रेल कोच को आकर्षक और आधुनिक रेस्तरां में बदला गया है, जहां यात्रियों और स्थानीय लोगों को स्टेशन परिसर में ही स्वादिष्ट भोजन की सुविधा मिल रही है. इस रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने किया. इस दौरान डीएम यशपाल मीना, एसपी ललित मोहन शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार एवं हाजीपुर स्टेशन प्रबंधक कुमार राकेश रंजन मौजूद थे.

76 लाख रुपये की संभावित कमाई

रेल प्रशासन के अनुसार, हाजीपुर स्टेशन पर खुले इस कोच रेस्टोरेंट से अनुबंध अवधि में 76 लाख रुपये की आय होने का अनुमान है. अब तक सोनपुर मंडल को इस पहल से कुल 3.5 करोड़ रुपये की आय हो चुकी है. यह पहल न सिर्फ यात्रियों के लिए सुविधाजनक है, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और छोटे व्यापार के नये अवसर भी दे रही है.

2023-24 में 40% ज्यादा हुई अतिरिक्त आय

सोनपुर मंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 35 करोड़ रुपये की अतिरिक्त (संड्री) आय अर्जित की है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 40% अधिक है. यह आंकड़ा मंडल की व्यावसायिक दक्षता और नवाचार को दर्शाता है. सोनपुर मंडल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ व्यावसायिक नवाचारों के जरिये रेलवे संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग कर रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी स्टेशन परिसरों को विकसित कर यात्रियों की सुविधाओं में लगातार सुधार किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel