हाजीपुर. मद्य निषेध थाना की पुलिस ने छापेमारी कर महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव स्थित एक ढाबे के पास से तरबूज लदी पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने मौके से एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वैन से 49 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है. इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर-महुआ मार्ग स्थित कन्हौली के पास एक ढाबे पर तरबूज लदी पिकअप वैन में विदेशी शराब की खेप पहुंचने वाली है. सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर एक छापेमारी टीम गठित की गयी. टीम में उत्पाद निरीक्षक शंभू मिश्रा, अभिनव कुमार, अवर निरीक्षक अजीत कुमार पंडित, सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ठाकुर, भगवान शर्मा, भवेश कुमार, गणेश कुमार, पूजा कश्यप एवं पुलिस बल शामिल थे। पुलिस टीम ने कन्हौली के पास पीछा कर तरबूज लदी पिकअप वैन को पकड़ लिया. वैन की तलाशी लेने पर पता चला कि तरबूज के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी गयी थी. पुलिस ने वैन जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. चालक की पहचान तिसीऔता थाना क्षेत्र के महथी धर्मचंद गांव निवासी शिवचंद्र सिंह के पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने वैन से 49 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. गिरफ्तार चालक से पूछताछ के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

