पातेपुर. पातेपुर प्रखंड की आठ पंचायतों में शुक्रवार को राजस्व महाभियान के तहत राजस्व शिविर लगाये गये. इसमें चार सौ से अधिक आवेदन जमा हुए. कहीं-कहीं शिविर में नेटवर्क नहीं रहने के कारण लोगों को आॅनलाइन ओटीपी नहीं मिलने से राजस्व कर्मियों को परेशानी हुई. इस संबंध में सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि तीसीऔता, बकाढ, अजीजपुर चांदे, बेला दरगाह, चकजादो, भैरोंखरा, सैदपुर डुमरा, व नीरपुर पंचायत सरकार भवन में राजस्व शिविर लगाया गया था. शिविर में बीडीओ डाॅ दीपक कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी सुरेंद्र पासवान आदि ने लोगों से राजस्व महाभियान के बारे में चर्चा की. इन्होंने शिविर में कार्य कर रहे कर्मियों को डीएम से मिले निर्देशों से अवगत कराया. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग शिविर में कई तरह की समस्याओं के बारे में जानने को आतुर दिख रहे थे. शिविर में उहापोह की स्थिति बनी हुई थी. यह भी जानकारी शिविर से मिली कि जमाबंदी प्रपत्र एक भाई को रिसीव कराया गया, तो दूसरे भाई आपत्ति जता रहे थे. जमीन पर उनके पिता व दादा के नाम जमाबंदी कायम है. लेकिन, उन्हें राजस्व कर्मचारी और अधिकारी उन्हें दिलासा दिलाया कि उनकस हक को कोई नहीं छीन सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

