हाजीपुर . नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के पास 29 मार्च को दिनदहाड़े हुई पांच लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है. पुलिस ने एक बदमाश के घर छापेमारी कर लूटे गये पैसों में से चार लाख रुपये बरामद किये हैं, हालांकि आरोपी पुलिस की पकड़ से अब भी फरार है. बताया जा रहा है कि अपराधी का संबंध कोढ़ा गैंग से है. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. यह जानकारी सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बुधवार को मीडिया को दी. 29 मार्च को यादव चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने इंडिया वन एटीएम फ्रेंचाइजी संचालक के पुत्र से पांच लाख रुपये से भरा बैग झपट लिया था. एटीएम संचालक का बेटा एचडीएफसी बैंक से पैसे निकालकर एटीएम में डालने जा रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पीड़ित की मां, जेपी कॉलोनी निवासी सुबोध कुमार की पत्नी सुनीता यादव ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे लुटेरों की पहचान हो सकी. पुलिस के अनुसार, इस वारदात को कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला गांव निवासी अधिक ग्वाला के पुत्र सिंटू ग्वाला ने अंजाम दिया था. सिंटू ग्वाला कुख्यात कोढ़ा गैंग का सदस्य बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

