हाजीपुर . गर्मी की दस्तक व तेज हवाओं के झोंकों के बीच जिले में अगलगी की घटनाएं बढ़ गयी है. पिछले एक हफ्ते के दौरान राघोपुर, महुआ, महनार व सहदेई बुजुर्ग में हुई अगलगी की घटनाओं में करीब एक सौ लोगों के घर जलकर खाक हो चुके हैं. अगलगी की रोकथाम के लिए हाजीपुर, महुआ व महनार अनुमंडल क्षेत्र में तैनात फायर ब्रिगेड को अलर्ट मोड पर रखा गया है. जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि बढ़ती गर्मी एवं तेज हवा को देखते हुए तीनों अनुमंडल क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की 25 छोटी-बड़ी गाड़ियां तैनात की गयी है. जिले में चार पदाधिकारी के साथ 72 फायर कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही सभी क्षेत्रों में खासकर झुग्गी-झोपड़ी वाले टोलों में सघन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक वाहनों पर दो फायरकर्मी के साथ एक चालक एक दिन में तीन गांवों में जाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रहे है. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड अनुमंडल क्षेत्र में लगे हाइड्रेंट एवं नलजल योजना के तहत बने जलमीनार एवं अन्य संसाधनों की स्थिति का भी निरीक्षण कर रहा है.
तीनों अनुमंडल क्षेत्र में अग्निशामक गाड़ी के साथ टीम की हुई तैनाती
हाजीपुर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि जिला समादेष्टा के निर्देश पर हाजीपुर अनुमंडल क्षेत्र में सात बड़ी गाड़ी वाटर टेंडर तथा आठ छोटी गाड़ी एमटी वैन को तैनात किया गया है. वहीं, महुआ अनुमंडल में तीन वाटर टेंडर एवं पांच एमटी वैन तथा महनार अनुमंडल में दो वाटर टेंडर तथा एक एमटी वैन को तैनात किया गया है. जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम क्षेत्र में होने वाली अगली की घटनाओं पर पैनी नजर रख रही है. इसके साथ ही जिला कार्यालय कक्ष में 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर को क्रियाशील रहने का निर्देश दिया गया है.जिले में इन स्थानों पर की गयी है फायर सेफ्टी वैन की तैनाती
जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के हाजीपुर अनुमंडल क्षेत्र में अग्निशामालय में तीन बड़ी एवं एक छोटी गाड़ी, भगवानपुर, वैशाली, बेलसर में एक-एक छोटी गाड़ी, गंगाब्रिज थाना तेरसिया में एक बड़ी गाड़ी, राघोपुर में एक बड़ी एवं एक छोटी गाड़ी, जुड़ावनपुर एवं रुस्तमपुर में एक-एक छोटी गाड़ी तथा बिदुपुर में एक बड़ी गाड़ी, लालगंज में एक छोटी तथा जफराबाद में एक बड़ी गाड़ी की तैनाती की गयी है. महुआ अनुमंडल कार्यालय में दो बड़ी एवं दो छोटी गाड़ी तैनात हैं. इसके साथ ही जंदाहा, बलिगांव, गोरौल में एक-एक छोटी गाड़ी तथा पातेपुर में एक बड़ी गाड़ी तैनात है. वहीं, महनार में एक छोटी तथा देसरी में एक बड़ी गाड़ी को तैनात किया गया है. बताया गया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान लोगों से आग से बचाव के तरीके की जानकारी देने के साथ ही लोगों को अगलगी की घटना रोकने के भी उपाय बताए जा रहे है. इसके साथ ही विभागीय स्तर पर बिजली विभाग से संपर्क कर खेतों में लगे बिजली के खंभों पर झूलते जर्जर तारों को दुरुस्त करने, तेज हवा चलने पर बिजली की आपूर्ति बंद करने के साथ ही पीएचइडी से मिलकर सभी क्षेत्रों में नलजल योजना के तहत बने जलमीनार के साथ लगे हाइड्रेंट को भी चालू रखने के लिए कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है