21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipue News : राजस्व शिविर में आये 323 आवेदन

राजस्व महाअभियान के तहत नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के सूरतपुर पोखर स्थित पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया.

राजापाकर. राजस्व महाअभियान के तहत नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के सूरतपुर पोखर स्थित पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में पंचायत के विभिन्न वार्डों से आये कई जमाबंदीधारी एवं रैयतों ने भूमि से संबंधित अपने आवेदन जमा किये. सीओ गौरव कुमार ने शिविर में उपस्थित लोगों को भूमि सुधार व जमाबंदी से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिनकी जमाबंदी ऑनलाइन नहीं हुई है, वे संबंधित प्रपत्र में साक्ष्य के साथ विवरण भरकर शिविर में जमा करें. छूटी हुई जमाबंदियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जायेगा. राजस्व पदाधिकारी जूली कुमारी ने कहा कि जिन जमाबंदियों में मृत व्यक्तियों का नाम दर्ज है, वहां बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से नयी जमाबंदी कायम करवायी जाये. उन्होंने कहा कि नामांतरण व बंटवारा के लिए वंशावली, मृत्यु प्रमाण पत्र और सभी हिस्सेदारों के मोबाइल नंबर के साथ पूर्ण जानकारी शिविर में उपलब्ध कराएं. शिविर प्रभारी राजस्वकर्मी मुनाजिर हुसैन ने बताया कि शिविर में कुल 323 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें पांच आवेदन ऑनलाइन छूटे हुए जमाबंदी खाता-खेसरा-रकवा सुधार के लिए और सात आवेदन आपसी बंटवारा के लिए जमा हुए हैं. मौके पर पंचायत की मुखिया बेबी देवी, जिला परिषद प्रतिनिधि कुमार सौरभ, मुखिया प्रतिनिधि अमरेश कुमार, पप्पू कुमार, सुनील कुमार सिंह, महेश राम, रूपा कुमारी, नवीन कुमार, संगम कुमार, शेखर कुमार, अमीन विकास कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel