पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में गुरुवार को बेलसर पुलिस ने आईटीबीपी जवानों के साथ संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए वाया नदी के किनारे संचालित तीन अवैध देशी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के वाया नदी किनारे घनी झाड़ियों के बीच अवैध रूप से देशी शराब बनाई जा रही है. सूचना की पुष्टि के बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई. मौके पर पहुंचते ही कई लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने एक कारोबारी को दबोच लिया. पुलिस और आईटीबीपी जवानों ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान लगभग तीन हजार लीटर कच्चा जावा को मौके पर ही नष्ट कर दिया. इसके अलावा, शराब बनाने में उपयोग होने वाले बड़े आकार के प्लास्टिक ड्राम, एल्यूमिनियम के बर्तन, लकड़ी, पाइप, भट्ठी में उपयोग होने वाला चूल्हा और अन्य उपकरणों को भी जला कर नष्ट कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

