जंदाहा . जंदाहा प्रखंड की मुकुंदपुर भाथ पंचायत स्थित ब्रह्मस्थान परिसर में सोमवार को अपनी पंचायत-अपना प्रशासन, शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता मुखिया सुनीता देवी ने की, जबकि संचालन पंचायत सचिव राजेश कुमार सहनी ने किया. शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और जागरूक होकर इनका लाभ उठाने का आह्वान किया. वहीं, ग्रामीणों से इन योजनाओं से संबंधित फीडबैक भी लिया गया.
योजनाएं पूरी होने के बावजूद भुगतान नहीं
शिविर में पंचायत के मुखिया पति एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष लालदेव राम ने कहा कि बीते छह महीने से किसी कारणवश पंचायत में विकास से संबंधित योजनाओं का कार्य पूरा होने के बावजूद भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहा है. उन्होंने अधिकारियों से जांच के बाद योजनाओं के शीघ्र भुगतान की मांग की. इसके अलावा, घनी आबादी वाले अनुसूचित जाति मुहल्ले में आवागमन का साधन न होने के कारण मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत पहुंच पथ के निर्माण की मांग की गयी. साथ ही, सरकारी विद्यालय की स्थापना की भी मांग उठायी गयी.शिविर में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 29 आवेदन जमा किये. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव मृणाल, महिला पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी, रोजगार सेवक रंजीत दास, आवास सहायक रोशन कुमार ठाकुर, कृषि सलाहकार विजय राय, राजस्व कर्मचारी अमरेश कुमार, प्रखंड कार्यालय सहायक चंदन कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक रणधीर कुमार सिंह, यशवंत कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह, बाला लखेंद्र पासवान, इंदु भूषण सिंह, चंदन कुमार, नरेश राय, नीरस राय, कृष्ण मोहन राय, प्रमोद कुशवाहा, विनोद साह, मनोज कुमार, सरोज कुमार सहित सभी वार्ड सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है