हाजीपुर. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वैशाली जिले में प्रथम चरण का मतदान 06 नवंबर को होना है. इसके लिए शुक्रवार 17 अक्टूबर तक नामांकन की अंतिम तिथि थी. नामाकंन के अंतिम दिन तक कुल 134 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन शनिवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 25 प्रत्याशियों का नामांकन रद कर दिया गया है. इनमें से सबसे ज्यादा हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किये 21 प्रत्याशियों में से 09 प्रत्याशियों का नामांकन रद कर दिया गया है. 20 नवंबर तक नामांकन वापस लेने की तिथि है.
विधानसभावार नामांकन रद होने का आंकड़ा
हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 21 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन, इसमें से 09 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद.
लालगंज विधानसभा क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन, इसमें से 03 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद.वैशाली विधानसभा क्षेत्र से कुल 18 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन, इसमें से 05 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद.
महुआ विधानसभा क्षेत्र से कुल 19 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन, इसमें से 02 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद.राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन, किसी प्रत्याशियों का नामांकन नहीं हुआ रद.
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 17 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन, इसमें से 04 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद.महनार विधानसभा क्षेत्र से कुल 20 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन, इसमें से 01 प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद.
पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन, इसमें से 01 प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद.संवीक्षा के बाद विस क्षेत्रवार प्रत्याशियों की संख्या
हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशी.लालगंज विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी.
वैशाली विधानसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशी.महुआ विधानसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशी.
राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से 14 प्रत्याशी.राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशी.
महनार विधानसभा क्षेत्र से 19 प्रत्याशी.पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी.
महनार में एक उम्मीदवार का नामांकन रद, राजापाकर में सभी 14 प्रत्याशी का नामांकन वैध
महनार. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दाखिल नामांकन पत्रों की जांच का कार्य शनिवार को महनार एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार की देखरेख में पूरा कर लिया गया. जांच के दौरान महनार विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया, जबकि 19 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध घोषित किया गया है. वहीं राजापाकर (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र से दाखिल सभी 14 नामांकन पत्र वैध पाया गया है.निर्वाचक पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि महनार विधानसभा सीट से कुल 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. जांच के क्रम में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी श्याम बाबू सिंह का नामांकन पत्र प्रस्तावक की संख्या अधूरी रहने के कारण रद्द कर दिया गया. इन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं, जबकि उसी दिन शाम को चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

