26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा के तीसरे दिन 152 अभ्यर्थी सफल

दौड़ में 161 अभ्यर्थी सफल हुए, इसके पश्चात ऊंचाई एवं सीना मापी गयी, जिसमें नौ अभ्यर्थी अयोग्य पाये गये. शेष सफल अभ्यर्थियों को ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक में शामिल किया गया

हाजीपुर. पुलिस लाइन के खेल मैदान में होमगार्ड बहाली के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन सुव्यवस्थित रूप से तीसरे दिन भी जारी रहा. इस परीक्षा में गुरुवार के दिन कुल 14 सौ अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 927 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इस दौरान डीएम यशपाल मीणा एवं एसपी ललित मोहन शर्मा ने लगातार दूसरे दिन मैदान में पहुंचकर संपूर्ण प्रक्रिया का गहन निरीक्षण किया.

शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान पंजीकरण की प्रक्रिया को आधुनिक तकनीक द्वारा संपन्न किया जा रहा है, जिसमें बायोमेट्रिक पद्धति और आरएफआइडी, लेज़र मापन तकनीक का उपयोग किया गया है. दौड़ में 161 अभ्यर्थी सफल हुए, इसके पश्चात ऊंचाई एवं सीना मापने की प्रक्रिया हुई, जिसमें 9 अभ्यर्थी अयोग्य पाए गए. शेष सफल अभ्यर्थियों को ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक में शामिल किया गया. इन सफल अभ्यर्थियों का उसी समय उनका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया. डीएम के निर्देशानुसार गर्मी की देखते हुए दौड़ की प्रक्रिया प्रतिदिन प्रातः 8:30 बजे तक संपन्न कर की जाती है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी, प्रातः 2.30 बजे से ही तैयारियों में जुट जाते हैं. इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया गया है कि समस्त प्रक्रियाएं अनुशासन, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संचालित हों. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता (आपदा) अरुण कुमार सिंह, एडीएम (विभागीय जांच) एहसान अहमद , होमगार्ड के कमांडेंट प्रेमचंद के साथ कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

अभ्यर्थी को छह मिनट में दौड़ना है 16 सौ मीटर

होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया दौड़ से ही शुरू होगी, इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 16 सौ मीटर की दौड़ पूरी करनी है. वहीं महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी है. इस दौड़ के बाद हाइट की माप की जायेगी, इसमें सभी जिलों में पुरुष अभ्यर्थियाें की ऊंचाई 162.56 होनी चाहिए, वहीं सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए 153 सेंटीमीटर हाइट होना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel