हाजीपुर. ऑपरेशन मुस्कान के तहत वैशाली पुलिस ने शुक्रवार को 132 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हुए उनके गुम, चोरी और गिरे हुए मोबाइल उनके हवाले कर दिया. लगभग 27 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल इनके वास्तविक धारकों को सौंप दिया गया. वैशाली पुलिस ने अब तक ऑपरेशन मुस्कान के तहत 963 मोबाइल को उनके वास्तविक धारकों को सौंपा है. इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑपरेशन मुस्कान के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाने में मोबाइल गुम या चोरी की प्राथमिक दर्ज होने के मोबाइल बरामदगी के लिए मोबाइल सर्विलांस व अन्य तकनीक के आधार पर 132 मोबाइल बरामद हुए थे, जिन्हें वास्तविक धारकों को सौंपा गया. वैशाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक कुल 963 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंपा जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

