वैशाली. वैशाली प्रखंड क्षेत्र की जतकौली पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित महादलित बस्ती में शनिवार की देर शाम करीब 12 घर जल गये. मौके पर जुटे लोगों व फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी बतायी जा रही है. इस घटना में लाखों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो गये. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से सबसे पहले मुकेश पासवान के घर में आग लग गयी. घर में आग लगते ही घर के सदस्य शोर मचाते हुए बाहर की और भागे. शोर सुनकर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. इससे पहले कि लोग आग बुझाने का प्रयास शुरू करते, तेज पछुआ हवा के झोंके से आग तेजी से फैलने लगी. देखते ही देखते आग की लपटों ने आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर जुटे लोग चापाकल व मोटरपंप की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. साथ ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. लेकिन, फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही करीब एक दर्जन से अधिक झोपड़ीनुमा, एस्बेस्टस, ईंट के मकान व अर्धनिर्मित घर जल गये. अग्निपीड़ित बसंत पासवान के अनुसार घटना में घर के अंदर रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, आभूषण समेत अन्य सामान जल कर नष्ट हो गये. अगलगी की घटना में करीब बीस लाख रुपये की संपत्ति की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. अंचलाधिकारी सुष्मिता कुमारी ने बताया कि पछुआ हवा के कारण आग पर काबू पाने में कठिनाई हुई. पीड़ित परिवारों के लिए रात्रि में भोजन की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गयी. साथ ही उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

