15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 1025 लाभार्थियों के लिए प्रथम किस्त के रूप में 4.10 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी

डीडीसी ने 10 लाभुकों को स्वीकृति पत्र व गृह प्रवेश के लिए प्रतीकात्मक चाबी दी, लाभार्थियों से की गयी बिचौलियों व दलालों से सतर्क रहने की अपील

हाजीपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवास स्वीकृति, प्रथम किस्त भुगतान और गृह प्रवेश कार्यक्रम राज्य स्तर पर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से आयोजित किया गया. इसका संचालन सरकार के सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत लाभार्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम किस्त की सहायता राशि जारी की. कार्यक्रम के तहत जिले के 1025 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत प्रथम किश्त के रूप में कुल 4.10 करोड़ रुपये (प्रति लाभार्थी 40 हजार रुपये) जारी किये गये. इसके अतिरिक्त, सभी लाभार्थियों को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण पूरा करने पर 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी. साथ ही, मनरेगा योजना के तहत 100 दिन कार्य देकर उन्हें 22,500 रुपये का भुगतान किया जायेगा.

जिलास्तर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में कार्यक्रम का आयोजन

इस कार्यक्रम के तहत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीडीसी कुंदन कुमार ने दस लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और गृह प्रवेश के लिए प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गयी. लालगंज प्रखंड की पांच लाभुकों को सुनैना देवी, बबीता देवी, सीता देवी, रानी देवी और रीना देवी को स्वीकृति पत्र सौंपा गया. वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवास निर्माण पूर्ण करने वाली पांच लाभुकों गायत्री देवी, प्रमीला देवी, मिंती देवी, बासमती देवी और सुनीता देवी को गृह प्रवेश के लिए प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गयी.

100 दिनों के अंदर आवास निर्माण करने का निर्देश

कार्यक्रम में अधिकारियों ने लाभार्थियों से पहली किस्त की राशि से 100 दिनों के अंदर आवास निर्माण पूरा करने का अनुरोध किया, ताकि शेष दो किस्तों (प्रत्येक 40 हजार रुपये) की राशि जारी की जा सके. साथ ही, लाभुकों को दलालों व बिचौलियों से सतर्क रहने की सलाह दी गयी. इस अवसर पर निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला विकास पदाधिकारी, वैशाली एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, वैशाली के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel