23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा विभाग के 102 लिपिक को मिला नियुक्ति पत्र

सोमवार को जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के लिए अनुकम्पा एवं वंचित श्रेणी के तहत लिपिक एवं परिचारी पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीएम वर्षा सिंह ने कुल 102 लोगों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया. इसमें 93 लिपिक एवं 09 परिचारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

हाजीपुर. सोमवार को जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के लिए अनुकम्पा एवं वंचित श्रेणी के तहत लिपिक एवं परिचारी पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीएम वर्षा सिंह ने कुल 102 लोगों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया. इसमें 93 लिपिक एवं 09 परिचारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इससे पूर्व भी उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव एवं डीएम ने प्रथम चरण में 79 लिपिक एवं 03 परिचारी सहित कुल 82 को नियुक्ति पत्र दिया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने नव नियुक्त कर्मियों से शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया. इन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में इन नियुक्तियों से विद्यालयों के प्रशासनिक एवं शैक्षिक वातावरण को और मजबूती मिलेगी. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं अधिकारियों ने भी नव नियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें सेवा भावना एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने का संदेश दिया. मौके पर डीईओ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel