महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के शेरपुर छतवारा स्थित एक घर में पुलिस ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में बियर की खेप बरामद की है. गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई में शराब तस्कर भागने में सफल रहे. हालांकि, पुलिस ने आरोपित के एक परिजन को हिरासत में ले लिया है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि रविवार की देर रात 12 बजे के करीब सूचना मिली थी कि छतवारा निवासी राजीव चौरसिया के घर से बियर की बड़ी खेप पहुंची है, जिसे खपाने की कोशिश की जा रही है. सूचना के बाद आनन-फानन में एक टीम का गठन किया गया और टीम उक्त सूचना के सत्यापन के बाद छापेमारी करने निकल गयी. पुलिस ने छापेमारी में आरोपित राजीव चौरसिया के घर से एक सौ कार्टन बियर बरामद की. इस दौरान धंधेबाज भाग निकलने में सफल रहा, लेकिन उसके भतीजे अनिकेत कुमार को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित पर प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है