हाजीपुर. राघोपुर और महनार प्रखंड की बाढ़ प्रभावित पंचायतों में सोमवार से राहत वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. यह राहत “चिराग का भरोसा” कार्यक्रम के तहत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से शुरू किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हाजीपुर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के दिशा-निर्देश पर सूखा राशन के पैकेट तैयार किये गये थे, जिन्हें सोमवार को बाढ़पीड़ितों तक पहुंचाने के लिए 10 पिकअप वैन रवाना किये गये. इन राहत सामग्रियों को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पूर्व सांसद रामाकिशोर सिंह और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पूर्व सांसद रामाकिशोर सिंह ने बताया कि लोजपा (रामविलास) का संकल्प है कि बाढ़ से प्रभावित हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचे. उन्होंने कहा कि सेवा ही पार्टी का उद्देश्य है और यही चिराग का भरोसा है. प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के निर्देश पर यह छोटा प्रयास उन लोगों को समर्पित है जो बाढ़ की त्रासदी के बीच भी उम्मीद के साथ जी रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो आगे भी बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जायेगा. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह, विकास सिंह, प्रदेश महासचिव अमित कुमार बब्लू, मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, संगीता सिंह, रणविजय चौरसिया, गुड्डू जयसवाल, अजय सिंह, मनोज सिन्हा, रिंकू कुमारी, श्रुति प्रिया, प्रमोद पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

