महुआ. महुआ थाना क्षेत्र की लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के रामपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लगने से दस घर जलकर राख हो गये. इस हादसे में कई मवेशियों की झुलसकर मौत हो गयी, जबकि घरों में रखी नकदी, राशन, साइकिल, गैस सिलेंडर, बिस्तर और अन्य सामान जलकर खाक हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब दो बजे अचानक आग लगी और देखते ही देखते तेज हवा के झोंके से विकराल रूप लेते हुए 10 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलने लगे. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक घर और संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी. पंचायत के टोनी कुमार कौशल और उप मुखिया मो मोजसम ने बताया कि इस अगलगी में दीनानाथ पासवान, दशरथ पासवान, रामू पासवान, कौशल पासवान, भूदेव पासवान, बिट्टन पासवान, लखेंद्र पासवान, सतन पासवान, संजीव पासवान और गोपाल पासवान के घर पूरी तरह नष्ट हो गये. आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद से पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर जल जाने के कारण वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गये हैं. स्थानीय प्रशासन से प्रभावित परिवारों ने मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है