महुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त में बिजली देने की घोषणा किए जाने के बाद अगस्त माह में करीब दो लाख उपभोक्ताओं का बिल शून्य आया है. इससे उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. महुआ विद्युत प्रमंडल कार्यालय से जुड़े सभी 12 प्रशाखा के अंतर्गत 1 लाख 91 हजार 100 उपभोक्ताओं को अगस्त माह में शून्य बिजली बिल आया है. इस संबंध में कार्यपालक विद्युत अभियंता राजू कुमार ने बताया कि महुआ प्रमंडल के अंतर्गत दो लाख 95 हजार घरेलू उपभोक्ता है, जिसमें जुलाई माह का बिजली बिल अगस्त माह में आने पर करीब 65 प्रतिशत उपभोक्ताओं का बिल शून्य आया है. कनीय अभियंता ने उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

