बरौली. सोमवार की देर शाम बरौली से खजुरिया जाने वाली पथ पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी जिसमें बाइक सवार एक युवक का एक पैर कट कर अलग हो गया जबकि दूसरे का भी पैर टूट गया. बताया गया है कि बघेजी गांव के रघुवंश सिंह का बेटा रवि कुमार तथा मड़ई सिंह का बेटा सुनील कुमार बरौली बाजार आये थे तथा शाम करीब साढ़े सात बजे अपने घर खजुरिया होकर लौट रहे थे. दोनों बरौली से खजुरिया जाने वाली पथ पर गूंगा बाबा से थोड़ा आगे बढ़े थे, तभी सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने दोनों की बाइक में टक्कर मार दी. इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि उसी समय एक अन्य वाहन बगल से गुजर रहा था. पिकअप से टक्कर लगने के बाद दोनों दूसरे वाहन से जा टकराये तथा दोनों युवक दोनों वाहनों के बीच फंस गये, जिस कारण एक युवक रवि कुमार का पैर कटकर अलग हो गया तथा सुनील का भी पैर टूट गया. दुर्घटना के बाद दोनों वाहन वहां से भाग निकले, चूंकि रात हो गयी थी, इसलिए राहगीर भी नहीं के बराबर आ रहे थे और यह इलाका भी सुनसान है. काफी देर बाद उधर से कोई राहगीर गुजरा, तो उसने लोगों को बुलाकर सीएचसी बरौली पहुंचवाया तथा परिजनों को सूचना दी. फिलहाल दोनों का इलाज गोरखपुर के मृत्युंजय अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है