थावे. स्थानीय प्रखंड की वृंदावन और रामचंद्रपुर पंचायतों में मंगलवार को बिहार सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत किसानों का प्रधानमंत्री निधि सम्मान योजना के तहत इ-केवाइसी और इ-रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया. प्रभारी कृषि पदाधिकारी अमर प्रसाद पटेल के नेतृत्व में यहां शिविर लगाया गया. शिविर में दोनों पंचायतों के रैयत और गैर रैयत का इ-केवाइसी और इ-रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसमें रैयत किसानों के लिए मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, नाम से जमीन का कागजात तथा गैर रैयत किसानों के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है. इ- केवाइसी और इ- रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल में आया ओटीपी डालने के बाद ही प्रोसेस पूरा हो रहा है. मौके कृषि समन्वयक विजय शंकर यादव, समन्वयक राकेश मिश्रा, अंचल सीआइ कृष्णा सिंह, किसान सलाहकार विनोद सिंह और जयराम सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है