भोरे. स्थानीय थाने के भोरे गांव की एक महिला 62 हजार नकद और करीब छह लाख रुपये के जेवर लेकर मायके वालों के साथ फरार हो गयी है. मामले को लेकर महिला के ससुर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि गत 30 सितंबर को रात्रि में गांव के प्रसिद्ध सिंह के घर भोपतपुरा गांव के अवधेश राय, यूपी के टड़वा गांव के सत्येंद्र राय, रुगदा देवी और सुनीता देवी चरपहिया वाहन से आये और उनकी बहू सोनम कुमारी को लेकर चले गये. बहू छह लाख रुपये के गहने और 62 हजार नकद भी लेकर चली गयी. पूछने पर बहू ने कहा कि अब आपके यहां नहीं रहूंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

