कुचायकोट. ब्रिती टोला गांव में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक व्यक्ति को घर के अंदर सीढ़ी पर बैठे सांप ने डस लिया. बताया जा रहा है कि संदीप कुमार ने जैसे ही अपने घर से बाहर निकलने के लिए सीढ़ी पर कदम रखा, तभी अचानक वहां छिपकर बैठे सांप ने उन्हें पैर में डस लिया. परिजनों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुचायकोट में भर्ती कराया. वहां डाॅक्टरों की टीम ने समय रहते इलाज शुरू कर दिया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, फिलहाल संदीप कुमार खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है. उनकी हालत में सुधार देख परिजनों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

