फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के सवनहा और रामसन पेनुला गांव के चंवर खेत में लगी आग से करीब पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. अगलगी की घटना बुधवार की दोपहर उस वक्त हुई, जब खेतों में फसल कटाई का कार्य जारी था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की शुरुआत अचानक हुई और पछुआ हवा के तेज झोंकों ने इसे देखते ही देखते विकराल रूप दे दिया. गांववालों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन हवा के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया. देखते ही देखते आग ने आसपास के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया और लहलहाती फसलें धू-धू कर जलने लगीं. स्थिति बिगड़ती देख गांव के चौकीदार विंध्याचल यादव ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीण अमन तिवारी उर्फ शौर्य तिवारी सहित अन्य के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अगलगी में उमेश यादव, जितेन्द्र मिश्रा, केशव यादव, अहमद मियां, मड़ई राम समेत कई अन्य किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गयीं. अगलगी से किसानों में चिंता का माहौल है और किसान अपनी जली हुई फसलों को देख कर दुखी हैं. सभी की निगाहें अब प्रशासन पर टिकी हैं कि उन्हें इस विपदा से उबारने के लिए कब और कितनी मदद मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

