13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंसान के भाग्य में जो लिखा होता है, वही होता है : वीरेंद्र तिवारी

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहनियां स्थित सिपाया हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के आठवें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहनियां स्थित सिपाया हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के आठवें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मंगलाचरण व आरती के बाद फीता काट कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. कथावाचक पं. वीरेंद्र तिवारी जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि इंसान के भाग्य में जो लिखा होता है, वही होता है. इसे कोई नहीं बदल सकता. उन्होंने श्रीराम कथा का उदाहरण देते हुए कहा कि लक्ष्मण के मना करने के बावजूद माता सीता ने लक्ष्मण रेखा पार की और उनका हरण हुआ. इसके बाद भगवान राम और लक्ष्मण को उन्हें खोजने के लिए दर-दर भटकना पड़ा. उन्होंने कहा कि मानव जीवन अनमोल है और इसे सच्चे मार्ग पर चलकर ही सार्थक बनाया जा सकता है. कथा के बाद प्रसाद वितरण किया गया. महायज्ञ के संचालन में अध्यक्ष सतीश पांडेय, सचिव ब्रजेश तिवारी, उपसचिव गुड्डू तिवारी, उपमुखिया सुनील कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष छोटे शुक्ला, यज्ञकर्ता मधुसूदन तिवारी एवं धर्मेंद्र तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि रामाशीष यादव, पूर्व मुखिया पशुपतिनाथ तिवारी उर्फ बड़कू तिवारी, बीडीसी डॉ. मुन्ना सहनी, पैक्स अध्यक्ष नीरज तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel