22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप पर लाद कर तस्करी के लिए जाये जा रहे मवेशियों के साथ दो तस्कर धराये

मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया पुलिस पिकेट के पास वाहन चेकिंग में पशु लदे एक पिकअप को पकड़ा गया.

उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया पुलिस पिकेट के पास वाहन चेकिंग में पशु लदे एक पिकअप को पकड़ा गया. इसमें क्रूरता पूर्वक लादे गये आठ पशु बरामद किये गये. पुलिस ने इस दौरान दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पुलिस ने मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की. गिरफ्तार तस्कर मुमताज आलम नगर थाना गोपालगंज के मठिया गांव निवासी मुन्ना देवान का पुत्र है. वहीं अलमुद्दीन गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरहवा गांव निवासी ग्यासुद्दीन का पुत्र है. बताया जाता है कि रविवार की सुबह सबेया पुलिस पिकेट के समीप उत्पाद विभाग के निरीक्षक मोहम्मद दिलदार अंसारी पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस बीच एक पिकअप तेजी से निकला, जिसको रोका गया. पिकअप रुकते ही सवार दो लोग उतर कर भागने का प्रयास करने लगे. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. वाहन की तलाशी ली गयी. इसमें क्रूरता पूर्वक मवेशी का मुंह एवं चारों पैर बांधा लादे पाया गया. पिकअप से आठ मवेशियों को बरामद किया गया. मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पशुओं की बरामदगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel