गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र की हरखुआ नहर के समीप छेड़खानी के मामले को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार हरखुआ नहर के समीप किराये के मकान में एक महिला अपनी बेटी व चार लड़कों के साथ रहती है. बुधवार की सुबह हरखुआ गांव के ही दो व्यक्ति जबरन उनके घर में घुस गये व उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगे. इस दौरान नगर थाने के बड़ी बाजार का युवक बीच-बचाव को पहुंच गया. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गये. बाद में सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित महिला ने एससी-एसटी थाने में आवेदन देने की बात बतायी है. फिलहाल पुलिस दोनों पक्ष के घायलों से पूछताछ कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

