22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिलोकपुर बनेगी माॅडल पंचायत, बेहतर विकास के लिए कमेटी का किया गया गठन

नीति आयोग द्वारा उचकागांव प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड योजना में शामिल किए जाने के बाद अब पंचायत स्तर पर समस्याओं के निराकरण को लेकर बैठक आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रखंड की त्रिलोकपुर पंचायत में मुखिया सुरेंद्र राम की अध्यक्षता में पीरामल फाउंडेशन की मौजूदगी में पंचायत स्तरीय जीपीपीएफटी कमेटी का बैठक हुई.

उचकागांव. नीति आयोग द्वारा उचकागांव प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड योजना में शामिल किए जाने के बाद अब पंचायत स्तर पर समस्याओं के निराकरण को लेकर बैठक आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रखंड की त्रिलोकपुर पंचायत में मुखिया सुरेंद्र राम की अध्यक्षता में पीरामल फाउंडेशन की मौजूदगी में पंचायत स्तरीय जीपीपीएफटी कमेटी का बैठक हुई. बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर नितेश कुमार तिवारी ने बताया कि किस तरह से सभी के सहयोग से पंचायत को एक मॉडल पंचायत के रूप में विकसित किया जा सकता है. बताया कि सरकार द्वारा बहुत तरह की स्कीम चलायी जा रही है. इसकी जानकारी नहीं होने कारण लोग उसका लाभ ठीक से नहीं उठा पाते हैं और वंचित रह जाते हैं. इसके लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने की ज़रूरत है, ताकि समाज के आखिरी व्यक्ति तक योजना का लाभ सुनिश्चित किया जा सके. मुखिया, वार्ड सदस्य और अन्य लोगों से आग्रह किया कि पंचायत में कोई भी लड़की अपनी पढ़ाई बिना पूरी किये बिना स्कूल नहीं छोड़े. ये सुनिश्चित करने में सभी लोग साथ आकर एक-दूसरे का सहयोग करें. स्कॉलरशिप के बारे में भी सभी को बताया. वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ने आकांक्षी प्रखंड योजना अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के लिए निर्धारित सात इंडिकेटर पर विशेष रूप से जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे हम सभी के सहयोग से इसे प्राप्त किया जा सकता है. पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर सुमन सिंह ने सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं पर विधिवत रूप से बातचीत की. पंचायत सचिव अशोक कुमार द्वारा ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान के बारे में बताया गया. मुखिया ने कहा कि विकास योजनाओं को मूर्त रूप देकर स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. योजनाओं से वंचित लोगों को जागरूक कर संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का सभी वार्ड सदस्य को निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें