कुचायकोट. प्रखंड सभागार में गुरुवार को राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर अंचल कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय, सीओ मणिभूषण कुमार और बीडीओ सुनील कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षक के रूप में कर्मियों को दिशा-निर्देश दिये. राजस्व और भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस महाअभियान के अंतर्गत जमीन के कागज में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचे आपके द्वार थीम के तहत कार्य किया जा रहा है. इसमें जमाबंदी में त्रुटियों का सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण और बंटवारा नामांतरण जैसे मुख्य बिंदुओं पर कार्य किया जायेगा. प्रशिक्षण में बताया गया कि जमाबंदी सुधार के अंतर्गत रैयत का नाम, खाता संख्या, खेसरा, रकबा और लगान से संबंधित अशुद्धियों को सुधारा जायेगा. कार्यक्रम में अंचल के प्रधान सहायक विनय कुमार सिंह सहित सभी कर्मचारी, सर्वेयर और अमीन उपस्थित रहे. प्रशिक्षण का उद्देश्य अभियान को प्रभावी और सफल बनाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

