थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर लछवार गांव के सामने स्थित दुकान का ताला तोड़ हजारों रुपये की चोरी कर ली गयी है. मंगलवार की देर रात में अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ चोरी कर ली. बुधवार की सुबह दुुकानदार को जानकारी हुई, तो उन्होंने पुलिस काे सूचना दी. स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल की. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गयी है. दुकानदार सह पैक्स अध्यक्ष दिलीप गिरि ने बताया कि मंगलवार की दस बजे रात में विशाल ट्रेडर्स दुकान को बंद कर घर चले गये. बुधवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. दुकान के अंदर गये, तो पाया कि दुकान के गल्ला से नकद छह हजार रुपये, 20 लीटर पेट्रोल, 8 लीटर सरसों तेल, 4 पॉकेट काजू, 90 पॉकेट सिगरेट, ठंडा सहित अन्य सामान लगभग हजारों रुपये की चोरी हो गयी है.
मोबाइल छीनने का विरोध करने पर युवक को किया घायल
गोपालगंज. शहर के रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को मोबाइल छीनने को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हरखुआ गांव निवासी धनंजय यादव का पुत्र शक्ति यादव बुधवार को किसी कार्य के सिलसिले में स्टेशन रोड जा रहा था. इसी दौरान कुछ उचक्के मोबाइल छीनने लगे. विरोध करने पर ईंट से सिर पर हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. नगर इंसपेक्टर ने बताया कि पीड़ित के द्वारा अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.घर पर हमला, महिला सहित दो लोग हुए घायल
बैकुंठपुर. थाने के दिघवा दुबौली गांव में घर पर हमला करने से महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल महिला की पहचान दिघवा दुबौली गांव निवासी स्व रामजत सिंह की पत्नी अनु देवी और उनके भाई के रूप में हुई है. पीड़ित ने बैकुंठपुर थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि दिघवा दुबौली गांव के ही दो लोगों ने अचानक घर पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद हमें और हमारे भाई को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा घर में रखे कुछ पैसे छीनकर फरार हो गये. पीड़ित ने बैकुंठपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है