बरौली. थाना क्षेत्र के आलापुर गांव के एक किसान पप्पु कुमार कुशवाहा के छह कट्ठा खेत से रातों रात प्याज के तैयार फसल की चोरी कर ली है. पीड़ित किसान ने थाने में आवेदन देकर चोरों को पकड़ने की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में पीड़ित किसान ने कहा है कि उसने छह कट्ठा खेत में प्याज की फसल लगायी थी, जो अच्छी किस्म की थी और लगभग 40 दिन में तैयार हो जाती थी. प्याज को बाेये हुए लगभग एक माह हो गया था और फसल लगभग तैयार थी. तभी चोरों ने रात में उसके खेत में पहुंचकर सारी फसल को उखाड़ लिया और पता नहीं किसी गाड़ी पर या बोरे में भरकर अपने साथ ले गये हैं. किसान की फसल चोरी होने से वह सदमे में है. किसान ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

