13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दिन कमा कर खाने वाले लोगों के सामने बड़ी चुनौती, बाहर नहीं कोई मददगार

पटना : लॉकडाउन के कारण हर दिन कमाकर खाने वालों की स्थिति खराब हो गयी है. ठीक से एक टाइम का भोजन तक नसीब नहीं हो रहा है. कंपनी बंद हैं. ठेकेदार भी मोबाइल ऑफ कर चुके हैं. धागा बनाने वाली कंपनी से लेकर प्लास्टिक, बर्तन के साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी भी संकट की इस घड़ी […]

पटना : लॉकडाउन के कारण हर दिन कमाकर खाने वालों की स्थिति खराब हो गयी है. ठीक से एक टाइम का भोजन तक नसीब नहीं हो रहा है. कंपनी बंद हैं. ठेकेदार भी मोबाइल ऑफ कर चुके हैं. धागा बनाने वाली कंपनी से लेकर प्लास्टिक, बर्तन के साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी भी संकट की इस घड़ी में मजदूरों का साथ छोड़ चुकी है. भूखे-प्यासे कई लोग खाने की तलाश में भी भटक रहे हैं. पास में जमा पूंजी भी समाप्त हो गयी है. सहयोग करने वाले भी नहीं मिल रहे हैं. रूम रेंट देने तक के पैसे नहीं हैं. मकान मालिक किराया के लिए परेशान कर रहा है. प्रभात खबर के हेल्पलाइन नंबर पर फोन आने वाले सभी लोगों की समस्या लगभग एक जैसी है. सभी लोग अपने घर लौटना चाहते हैं. लोगों ने शेयर की परेशानी लक्ष्मी देवी (मेबाइल नंबर : 7868964285) वैशाली जिले की हैं. परिवार में कोई नहीं है. अपने बच्चों को लेकर कमाने के लिए तमिलनाडु गयीं. साथ में बेटी अंशु को भी ले गयीं. धागा बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती थीं. लॉकडाउन होने के कारण यह काफी तनाव से गुजर रही हैं. पास में पैसा नहीं है. जमा पूंजी 15 दिन में ही समाप्त हो गयी. बेटी और मां को दो दिन से खाना तक को नसीब नहीं हुआ है. वे मदद की गुहार लगा रही हैं. इसी तरह मुजफ्फरपुर की सुजाता (मोबाइल नंबर : 9899072710) रूड़की के एक मॉल में काम करती है. मॉल बंद होने के बाद से जमा पूंजी से खर्च चल गया, लेकिन अब संकट है कि इनके पास पैसे समाप्त हो गये हैं. कोई राशन तक उधार देने के लिए तैयार नहीं है. कोई मदद तक नहीं कर रहा है.

लतड़ा गांव के 120 से अधिक लोग जालंधर में फंसेजिवेश यादव (मोबाइल नंबर: 9872921406) नौवगछिया के हैं. उन्होंने कहा कि जालंधर में करीब 120 से अधिक लोग गोपालपुर थाना के अंतर्गत लतड़ा गांव, भागलपुर के फंसे हुए हैं. संकट की इस घड़ी में कोई मदद करने वाला नहीं है. हर जनप्रतिनिधि को फोन कर लिया, लेकिन सभी लोग प्रभात खबर द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर ही दे रहे हैं. सभी लोग जालंधर में डीएवी कॉलेज के तीन नंबर और दो नंबर गली में रह रहे हैं. लोगों के पास पैसे खत्म हो गये हैं. नहीं है पैसे, नहीं मिल रहा खानाश्याम कुशवाहा (मोबाइल नंबर : 6202998752) सीतामढ़ी के हैं. सीतामढ़ी के 30 से ज्यादा लोग जालंधर में फंसे हुए हैं. पांच दिनों से खाना तक नहीं खाये हैं. रितेश कुमार (मोबाइल नंबर : 6380418708) वैशाली के हैं. इनके साथ वैशाली और सीतामढ़ी के 60 से अधिक लोग तमिलनाडु में फंसे हुए हैं. मंजीत (मोबाइल नंबर : 9653320948) पटना के हैं. परिवार के साथ लुधियाना में फंसे हुए हैं. मनोज दास (मोबाइल नंबर : 9987538220) बांका के हैं. मुंबई में फंसे हुए हैं. धनश्याम (मोबाइल नंबर : 6379428970) बांका के हैं.

त्रिपुरा में पांच लोगों के साथ फंसे हुए हैं. रुखसाना बेगम (मोबाइल नंबर : 6391834627) मोतिहारी के हैं. कानपुर में परिवार के साथ फंसे हुए हैं. खाना तक नसीब नहीं हो रहा है. राजेश कुमार (मोबाइल नंबर : 9507618929) पटना के हैं. लुधियाना में फंसे हुए हैं. राहुल कुमार पांडे (मोबाइल नंबर : 8178413646) दिल्ली में फंसे हुए हैं. अजीत कुमार (मोबाइल नंबर : 9871494892) समस्तीपुर के हैं. हरियाणा में फंसे हुए हैं. चंदन कुमार पासवान (मोबाइल नंबर : 8828262989) इनके साथ बिहार के विभिन्न जिलों के लोग शामिल हैं. 30 से अधिक लोग मुंबई में फंसे हुए हैं. आशुतोष कुमार (मोबाइल नंबर : 8969759147) शिवहर के हैं. रांची में फंसे हुए हैं. शैलेश कुमार प्रताप (मोबाइल नंबर : 9729610245) छपरा के हैं. हरियाणा में फंसे हुए हैं. जितेंद्र कुमार (मोबाइल नंबर : 7600358468) रोहतास के हैं. परिवार के साथ 20 से अधिक व्यक्ति सूरत में फंसे हुए हैं. कौशल कुमार पाठक (मोबाइल नंबर : 8709558682) समस्तीपुर के हैं. हैदराबाद में 20 से अधिक लोग इनके साथ फंसे हुए हैं. प्रमोद कुमार (मोबाइल नंबर : 8076504950) मुजफ्फरपुर के हैं. दिल्ली में फंसे हुए हैं. शत्रुघ्न (मोबाइल नंबर : 7011050146) मधुबनी के हैं.

फरीदाबाद में फंसे हुए हैं. अजय कुमार विश्वास (मोबाइल नंबर : 9693765290) अररिया के हैं. हरियाणा में फंसे हुए हैं. मिंटू कुमार (मोबाइल नंबर : 7294045105) दरभंगा के हैं. मेरठ में फंसे हुए हैं. कुणाल आनंद (मोबाइल नंबर : 7033775323) पूर्णिया के हैं. उड़ीसा में रह कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. किराये के मकान में रहते हैं. पैसा समाप्त हो गया. खाने तक के पैसे नहीं हैं. गणेश साहनी (मोबाइल नंबर : 9939747049) अरवल के हैं. चेन्नई में फंसे हुए हैं. सूर्यकांत कामत (मोबाइल नंबर : 7079838801) मधुबनी के हैं. हरियाणा में फंसे हुए हैं. विमल कुमार साह (मोबाइल नंबर : 8779353405) दरभंगा के हैं. मुंबई में फंसे हुए हैं. विपिन कुमार सिंह (मोबाइल नंबर : 9717765410) सहरसा के हैं. दिल्ली में फंसे हुए हैं. जयदीप चौधरी (मोबाइल नंबर : 8271181275) गया के हैं. बंगाल में फंसे हुए हैं. लवकुश (मोबाइल नंबर : 8651122748) गया के रहने वाले हैं. 15 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. दीपचंद (मोबाइल नंबर : 8857773641) मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. दिल्ली में फंसे हुए हैं. अमरेंद्र शर्मा (मोबाइल नंबर : 9910280614) जहानाबाद के हैं. फरीदाबाद में फंसे हुए हैं. संतोष कुमार (मोबाइल नंबर : 7764884900) मुजफ्फरपुर के हैं. हरियाणा में फंसे हुए हैं. महेश कुमार (मोबाइल नंबर : 9372956632) गोपालगंज के रहने वाले हैं. पुणे में फंसे हुए हैं. अनिल कुमार साहनी (मोबाइल नंबर : 7254927491) मुजफ्फरपुर के हैं. इनके साथ विभिन्न जिलों के लोग आंध्र प्रदेश में फंसे हुए हैं. रंधीर पटेल (मोबाइल नंबर : 7042175155) मुजफ्फरपुर के हैं. फरीदाबाद में फंसे हुए हैं.रामानंद पासवान (मोबाइल नंबर : 9995874245) मुजफ्फरपुर जिले के हैं. इनके साथ 80 व्यक्ति हैं.

इनमें छपरा जिले के भी कई लोग शामिल हैं. केरल में फंसे हुए हैं. रामानंद पासवान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान केवल दो दिन ही राशन मिला. अब राशन भी नहीं मिल रहा है. भूखे तड़प रहे हैं. कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. ममता (मोबाइल नंबर : 9910839433) भभुआ के हैं. दिल्ली में रहती हैं. काफी परेशान हैं. राशन-पानी नहीं मिल रहा है. भाई के लिए मांगी मददपश्चिम चंपारण के लक्ष्मण कुमार ने प्रभात खबर के इस पहल की सराहना की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई के लिए मदद की गुहार भी लगायी है. इनके बड़े भाई बलिराम कुमार पंजाब में फंसे हुए हैं. खाने के लिए राशन तक नहीं मिल रहा है. पैसे समाप्त हो गये हैं. वह बहुत मुश्किल में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें