21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड बढ़ने के साथ नगर परिषद ने शुरू की अलाव की व्यवस्था, 10 जगहों पर जलने लगे अलाव

बरौली. कड़ाके की ठंड शुरू हो गयी है और यह ठंड पिछले तीन दिनों से शुरू है. सूर्य के दर्शन नहीं हो रहे हैं, प्रशासन ने कई दिनों तक कोल्ड डे और बारिश होने की संभावना भी जतायी है.

बरौली. कड़ाके की ठंड शुरू हो गयी है और यह ठंड पिछले तीन दिनों से शुरू है. सूर्य के दर्शन नहीं हो रहे हैं, प्रशासन ने कई दिनों तक कोल्ड डे और बारिश होने की संभावना भी जतायी है. इस ठंड को देखते हुए आम आदमी लकड़ी, उपले आदि जलाकर आग की गर्माहट के साथ अपनी जिंदगी बचाने में लगे हैं. ठंड बढ़ने के साथ प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था नगर पर्षद द्वारा कर दी गयी है. ये इस सीजन में पहली बार है, जब नप द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी है, जिससे शहर के लोगों को कुछ राहत मिली है. कड़ाके की ठंड की शुरुआत होते ही नगर पर्षद ने अलाव जलाने के लिए लकड़ियां बाजार में गिरवानी शुरू कर दी और अलाव भी जलवाया ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके. अभी बाजार में उन 10 भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अलाव जलना शुरू हुआ है, जहां अधिक समय तक लोगों का ठहराव रहता है. यह अलाव थाना चौक पर अस्पताल में, आश्रय स्थल के पास, थाना गेट के सामन, सेंट्रल बैंक के पास, हाइमास्ट लाइट के पास, मिट्ठा मोड़ तथा दक्षिण लकड़ीगोला में शुरू हुआ है. इओ ज्योति कुमार श्रीवास्तव तथा चेयरमैन प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि ठंड का प्रकोप बढ़ते ही अलाव की व्यवस्था कई जगहों पर की गयी है, इसके बाद बाजार के कुछ अन्य जगहों तथा बाजार से बाहरी क्षेत्र के बाजारों में भी अलाव की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel