फुलवरिया. श्रीपुर थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में पांच वर्षों से फरार चल रहे एक अभियुक्त को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के गुलौरा सकेरा टोला निवासी मनोज सिंह के पुत्र आलोक सिंह के रूप में हुई है. एसआइ सिंपी कुमारी ने बताया कि आलोक सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. सोमवार को किसी विवाद के सिलसिले में वह गोपालपुर थाना परिसर पहुंचा. उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे थाने पर ही रोक लिया और तत्काल सूचना श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी को दी. सूचना मिलते ही एसआइ सिंपी कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं. पुलिस को देखकर आलोक सिंह ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क जवानों ने उसे थाना परिसर में ही दबोच लिया. पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि आलोक सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में वह पांच वर्षों से फरार चल रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

