बरौली. यूं तो थाना चौक धीरे-धीरे जाम का पर्याय बनता जा ही रहा है, यहां अक्सर जाम देखने को मिल रहा है. सप्ताह में लगभग दो दिन यहां भीषण जाम लगना आम बात हो गयी है. इसी क्रम में सोमवार को एक बार फिर थाना चौक महाजाम से गरमाया रहा और करीब डेढ़ घंटे तक जाम में फंसकर राहगीर परेशान होते रहे. महाजाम के दौरान उत्तर में बढेयां मोड़ तथा दक्षिण में रेलवे ढाला के आगे तक गाड़ियां फंसी रहीं, इसी तरह बाजार की ओर जाने वाला थाना रोड तथा मिर्जापुर की ओर जाने वाला सिसई रोड भी जाम से थर्राता रहा. इस महाजाम में फंसे हजारों वाहन, बाइक तथा राहगीर जाम से निकलने का रास्ता तलाशते रहे लेकिन उनको कोई रास्ता नहीं मिल रहा था. कई लोगों के जाम से निकलने के चक्कर में पैर भी चोटिल हो गये. एक तो करैला दुजा नीम चढ़ा के तर्ज पर परेशानी और बढ़ गयी, जब स्कूलों की छुट्टी हुई और छात्र भी इस जाम का हिस्सा बन गये. अच्छी बात ये रही कि जाम के अंदर छात्र नहीं पहुंच सके अन्यथा उनकी दशा खराब हो सकती थी. विदित हो कि शहर के थाना चौक पर छह रास्ते आकर मिलते हैं और कोई भी सड़क खाली नहीं रहती. यहां अक्सर जाम लगता है, लेकिन जब सभी ओर से गाड़ियां पहुंचकर पहले निकलने और जल्दबाजी की होड़ लगा लेती है, तो यहां भयंकर जाम लगता है. इसके अलावा थाना चौक पर भूंजा, पकौड़ी का ठेला जो बेतरतीब लगी है, इसके अलावा सड़क अतिक्रमण कर आधी सड़क तक सजायी गयीं फल की दुकानें इस जाम का कारण बनती हैं. जब जाम ने महाजाम का रूप ले लिया तब किसी ने पुलिस को फोन किया जबकि थाना इस चौक के ठीक सामने है, तब पुलिस के जवानों ने जाम में घुसकर रास्ता बनाना शुरू किया. करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद जाम हटा और आवागमन चालू हुआ तब सबकी जान में जान आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

