गोपालगंज. सरकारी स्कूल के कई शिक्षकों के खाते में इस बार वेतन से अधिक राशि भुगतान हो गया है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने अधिक राशि को वसूलने की कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग ने ऐसे शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वे एक सप्ताह के भीतर अधिक भुगतान की गयी राशि संबंधित कोष या बैंक खाते में जमा करें और उसकी प्राप्ति रसीद/प्रतिवेदन जिला शिक्षा कार्यालय को सौंपें. अन्यथा ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर स्थापना संभाग के डीपीओ मो जमालुद्दीन ने सभी बीइओ के लिए एक पत्र जारी किया है, जिसमें उन शिक्षकों से एक सप्ताह के भीतर अधिक भुगतान की गयी राशि वसूलने का निर्देश दिया है, जिनके खाते में गलती से तय मानकों से अधिक वेतन चला गया है. पत्र में निर्देश दिया गया है कि सभी संबंधित बीइओ अपने-अपने स्तर से ऐसे शिक्षकों को तत्काल सूचित करें. उन्हें यह भी बताया जाये कि वे एक सप्ताह के भीतर अधिक भुगतान की गयी राशि संबंधित कोष या बैंक खाते में जमा करें और उसकी रसीद कार्यालय को सौंपें. यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर यह राशि जमा नहीं होती है, तो संबंधित शिक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है