बरौली. अगर आप सेंट्रल बैंक के ग्राहक हैं, आपने सेंट्रल बैंक से कृषि लोन लिया है, तो आपके लिए खुशी की बात है. बैंक ने कृषि लोन की माफी के लिए बेहतर प्लान बनाया है और एक योजना के तहत बैंक में ही कैंप लगाया है जो आठ दिसंबर से चल रहा है और अगले 24 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान सभी लोन लेने वाले ग्राहकों को योजना के तहत लोन जमा करने पर भारी छूट दी जा रही है. बैंक के शाखा प्रबंधक निशु कुमार ने बताया कि बैंक की यह बहुत अच्छी योजना है, इसके तहत हम अपने बैंक से कृषि लोन लिये हुए ग्राहकों को भारी छूट देकर उनको लोन के तनाव से निजात दिला रहे हैं. बैंक द्वारा इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, हमारी गाड़ियां हर गांव तक जा रही है ताकि अधिक से अधिक ऋणी इसका लाभ उठा सकें और भविष्य में होने वाली किसी भी कानूनी कार्रवाई से निजात मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

