13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैनिक स्कूल में लोकल बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के चेयरमैन ने छात्रों को दिये सफलता के मंत्र

कुचायकोट. सैनिक स्कूल गोपालगंज में शुक्रवार को बिहार और झारखंड सब एरिया के जनरल अफसर कमांडिंग और स्कूल के लोकल बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के चेयरमैन मेजर जनरल विकास भारद्वाज, विशिष्ट सेवा मेडल का आगमन हुआ.

कुचायकोट. सैनिक स्कूल गोपालगंज में शुक्रवार को बिहार और झारखंड सब एरिया के जनरल अफसर कमांडिंग और स्कूल के लोकल बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के चेयरमैन मेजर जनरल विकास भारद्वाज, विशिष्ट सेवा मेडल का आगमन हुआ. उन्होंने विद्यालय के नवनिर्मित सिपाया परिसर और अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्राचार्य कर्नल अमित डागर ने जानकारी दी कि विद्यालय की वर्तमान परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूरी की गयी हैं और भविष्य में कई नयी योजनाएं शुरू की जायेंगी. मेजर जनरल ने कई प्रस्तावित योजनाओं को अपनी सहमति देकर इसके विकास एवं कार्य-कुशलता में अपना अप्रतिम योगदान दिया है. इस अवसर पर मेजर जनरल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आपको इस प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ने और प्रशिक्षण का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि एक साधारण और सफल व्यक्ति में सबसे बड़ा फर्क उसकी प्रतिबद्धता होती है. उन्होंने छात्रों को कठिन परिश्रम, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से आगे बढ़ने का संदेश दिया. कार्यक्रम में विद्यालय की उपप्राचार्या विंग कमांडर अदिति घोष, प्रशासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर पीयूष कुमार और लोकल बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel