19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा परसौनी में खुला कौशल विकास केंद्र, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

उचकागांव. प्रखंड के नवादा परसौनी गांव में श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया गया.

उचकागांव. प्रखंड के नवादा परसौनी गांव में श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी अनूप त्रिपाठी, बीडीओ कुमार प्रशांत, सीओ विकेश कुमार और थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय से दूर स्थित इस पंचायत में कौशल विकास केंद्र खुलने से स्थानीय युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा. अब परसौनी खास, दहीभाता, हरपुर, लुहसी समेत आसपास के सुदूरवर्ती पंचायतों के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के लिए प्रखंड मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा. यहां आइटी और अन्य रोजगारपरक क्षेत्रों में निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही केंद्र पर आवासीय सुविधा भी दी जायेगी, जिससे दूर-दराज के विद्यार्थी भी आसानी से लाभान्वित हो सकेंगे. प्रशिक्षण पूरा होने पर केंद्र की ओर से रोजगार उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की जायेगी. मौके पर मुखिया अकलू यादव, सरपंच सोहराब आलम, सेवानिवृत्त कर्नल अब्दुल मन्नान, कलाम मियां, अजीमुल हक, रिजवान मियां समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel