गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में शनिवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई पुरानी रंजिश को लेकर दौरान एक पक्ष में चाकूबाजी में बैकुंठपुर थाने के पिपरा भगवानपुर के निवासी सरफराज अहमद दूसरा युवक सरेया वार्ड नंबर एक के निवासी नूर आलम का पुत्र हैदर आलम गभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के निवासी मोहम्मद फिरोज ,शैबू अली, शफी आलम भी घायल हो गये. बाद में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सरफराज अहमद की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. चाकूबाजी की इस घटना में किसी भी पक्ष के द्वारा नगर थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गयी थी .पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

