बरौली. अतिक्रमण हटाये जाने की बात पर जब दुकानों ने अपने से सड़क पर किये अवैध कब्जे को खाली करना शुरू किया, तो न केवल शहर के लोगों को बल्कि शहर से गुजरने वाले लोगों को भी काफी खुशी हुई. कई दिनों तक शहर में कहीं जाम नहीं लगा, लेकिन ये केवल कुछ दिन की बात रही. अब एक बार फिर वे दुकानदार, जिन्होंने अपना बोर्ड, छज्जा, काउंटर आदि हटा लिया था, एक बार फिर सड़क को घेर कर अपनी दुकान लगा रहे हैं. अब तक दो बार माइकिंग कर लोगों से अतिक्रमण हटा लेने का अनुरोध किया गया था, पहली बार तो दुकानदारों ने अपने हिसाब से अपने आगे का अतिक्रमण खाली कर दिया, यह स्थिति तीन-चार दिन तक रही. इस बीच माइकिंग भी बंद हो गयी, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई. दो दिन शहर के दक्षिणी छोर पर अमीनों ने मापी की, वह भी तीसरे दिन बंद हो गयी. लोगों का कहना है है कि दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं, वे समझ चुके हैं कि कुछ होने-जाने वाला नहीं है. यह केवल हड़काने की योजना थी. फिलहाल स्थिति ये है कि जितने लोगों ने अपनी दुकानें हटायी थी, वे अब पुन: अपनी पुरानी जगह पर दुकान लगा चुके हैं. शहर एक बार फिर से जाम के आगोश में चला गया है और परेशानी शुरू हो गयी है. फिलहाल शहर एक बार फिर जाम की आगोश में है और प्रशासन चुप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

