बरौली. गुरुवार को सदर एसडीओ अनिल कुमार बरौली पहुंचे तथा कई कार्यालयों का निरीक्षण किया, साथ ही बेहतर रूप से काम करने का निदेश संबंधित कर्मियों को दिया ताकि आम लोगों को अपने कार्यों को लेकर कोई परेशानी नहीं हो. एसडीओ प्रखंड कार्यालय के भवन में पहुंचे, जहां सभी कर्मी मौजूद थे, वहां से निरीक्षण के बाद अधिकारी आरटीपीएस में पहुंचे, जहां उपस्थित कर्मियों से कई तरह की जानकारी ली, उनकी समस्याओं को सुना तथा समय से अपनी सीट पर उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही. आरटीपीएस से अधिकारी उस स्पॉट पर पहुंचे, जहां अंचल सह प्रखंड कार्यालय का निर्माण शुरू है. वहां भी निरीक्षण के बाद जो कमियां दिखीं. उनको दुरुस्त करने का निर्देश संवेदक को दिया गया. अधिकारी ने बताया कि यह भवन 16 करोड़ छह लाख की लागत से इस भवन का निर्माण कराया जा रहा है ताकि दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों को अपने काम के लिए अलग-अलग कार्यालयों में नहीं जाना पड़े. यह भवन 95 डिसमिल जमीन में बन रहा है तथा इसकी लंबाई-चौड़ाई क्रमश: 230 तथा 130 फुट होगी. भवन के आगे खुली जगह की व्यवस्था रहेगी, जहां एक पार्किंग की व्यवस्था होगी. यहां आगंतुक अपने वाहन पार्क कर सकेंगे. यह भवन बनाने का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़े तथा एक ही छत के नीचे उनका सारा काम हो सके. यह भवन पूरी तरह हाइटेक बनाया जायेगा. मौके पर बीडीओ मुकेश कुमार सहित अन्य कर्मी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

