फुलवरिया. बिहार सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित मशाल कार्यक्रम के तहत फुलवरिया प्रखंड स्थित श्री बलदेव उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज गणेश स्थान मांझा में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. साइकिलिंग प्रतियोगिता में भोली कुमारी ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. दौड़ प्रतियोगिता में सोनी कुमारी, अनन्या कुमारी और पुरुषोत्तम ने अपने उत्कृष्ट कौशल का परिचय देते हुए पुरस्कार जीता. वहीं कबड्डी टीम की कप्तान सिमरन कुमारी, श्वेता कुमारी और उनकी टीम की अन्य सदस्याओं ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया. विद्यालय प्रशासन ने सामाजिक संवेदना का परिचय देते हुए उन छात्र-छात्राओं की मदद की, जिनके माता-पिता नहीं हैं या जो अत्यंत गरीब हैं. ऐसे जरूरतमंद बच्चों का नामांकन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा निजी खर्च पर कराया गया और उन्हें यूनिफाॅर्म का कपड़ा भी वितरित किया गया. इस कार्य में शिक्षक त्रिदीप कुमार, अमित कुमार, अवध प्रसाद, गजल मैम और अबरार खान का विशेष सहयोग रहा. उल्लेखनीय है कि यह विद्यालय एक क्लस्टर रिसोर्स सेंटर भी है. इसके अंतर्गत आने वाले सभी मध्य विद्यालयों की कक्षा सात और आठ की छात्राओं के लिए किशोरी मंच के अंतर्गत तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस प्रशिक्षण में किशोरियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं किशोरावस्था में होने वाली सामान्य समस्याओं और उनके समाधान के बारे में जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण का नेतृत्व जिला समन्वयक राजीव कुमार तिवारी द्वारा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है